उत्तरकाशीः गंगोरी वार्ड में लोग दूषित पानी पीने को मजबूर, विभाग नहीं ले रहा कोई सुध

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 02:30 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पिछले एक सप्ताह से लोगों दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। इससे लोगों में बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। 

ग्रामीणों को संक्रामक रोग फैसले का खतरा 
जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी नगरपालिका बाड़ाहाट के गंगोरी वार्ड में पिछले एक सप्ताह से लोग दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। घरों के नलों में दुर्गंध वाला दूषित पानी आ रहा है, इससे लोगों को संक्रामक रोग फैसले का खतरा सता रहा है। गंगोरी वार्ड के लोगों द्वारा पेयजल विभाग को कई बार घरों के नलों में  दूषित पानी आने की शिकायत की गई लेकिन इसके बावजूद भी विभागीय अधिकारियों के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। 

ग्रामीणों ने उग्र आन्दोलन की दी चेतावनी 
बता दें कि ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि दूषित पानी की समस्या से छुटकारा ना दिलवाने पर विभाग के खिलाफ उग्र आन्दोलन किया जाएगा।  
 

Nitika