लॉकडाउन के कारण जोशीमठ में फंसे हरिद्वार के लोग, नहीं पहुंच पाए अपने घर

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 10:35 AM (IST)

चमोलीः लॉकडाउन 3 की शुरुआत के साथ ही उत्तराखंड सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में कुछ शर्तों के साथ ढील देनी शुरू कर दी है। इसके तहत राज्य के विभिन्न जिलों में फंसे हुए लोगों को अब सरकार वाहनों द्वारा उनके घरों तक पहुंचा रही है। वहीं लोगों की संख्या कम होने के कारण वह लोग अपने घरों में नहीं पहुंच पाए।

जानकारी के अनुसार, भारत तिब्बत सीमा पर स्थित जोशीमठ के मारवाड़ी नामक क्षेत्र में एक निजी ठेकेदार के साथ काम करने वाले हरिद्वार के 14 मजदूर सोमवार को भी अपने घरों के लिए रवाना नहीं हो सके। इन लोगों ने बताया कि सोमवार सुबह प्रशासन के द्वारा जोशीमठ से 3 बसों से उन लोगों को वापस अपने जिलों में भेजने की सूचना दी गई।

वहीं सूचना मिलने के बाद हरिद्वार निवासी 14 लोग जोशीमठ बाजार पहुंचे। इसके बाद जब यह लोग वहां पर खड़े वाहनों के पास पहुंचे तो इन्हें पता चला कि संख्या कम होने के कारण इन लोगों को बसों से हरिद्वार नहीं ले जाया जाएगा। उन्हें इनके घर मंगलवार या बुधवार तक ले जाया जाएगा, जिस कारण इन लोगों में भारी मायूसी छा गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static