सीएम की महत्वकांक्षी योजना 'रिस्पना टू ऋषिपर्णा' में नदी के किनारे हर धर्म के लोगों ने लगाए पौधे

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 11:32 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की महत्वकांक्षी योजना 'रिस्पना टू ऋषिपर्णा' में रिस्पना नदी के पुनरूद्धार के लिए नदी के किनारे प्रत्येक धर्म, आयु और वर्ग के लोगों ने नदी के किनारे पौधारोपण किया। 

सीएम और स्वामी चिदानंद ने संयुक्त रूप से की अभियान की शुरुआत 
जानकारी के अनुसार, इस अभियान में एक दिन में 2.50 लाख पौधे लगाने की शुरुआत सीएम और परमार्थ निकेतन के परम अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने संयुक्त रूप से की। इसके बाद दोनों ने मोथरोवाला में संयुक्त रूप से पौधारोपण किया। इस दौरान सीएम ने सभी लोगों के मिलकर सहयोग दने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बरसात में भी बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर इस अभियान में हिस्सा लेकर पौधे लगाए। इसके साथ ही सीएम ने देहरादून के जिलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की भी सराहना की। 

नदियों के द्वारा राष्ट्र में प्राणों का संचार 
इस अवसर पर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि नदियों के द्वारा ही किसी भी राष्ट्र में प्राणों का संचार होता है। उन्होंने कहा कि नदियों में जीवन, संस्कृति, सभ्यता और धरोहर समाहित है, इन्हें जीवंत और प्राणदायक करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वृक्षों को जीवन देना भावी पीढ़ी को जीवन देने के समान है। 

Nitika