लॉकडाउन के कारण लोगों के कामकाज हुए ठप, केएमओयू पर भी पड़ी मार

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 02:19 PM (IST)

हल्द्वानीः वैश्विक महामाराी कोरोना वायरस ‘काेविड-19’ के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण कई लोगों के काम ठप हो गए हैं। ऐसे में उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में पर्वतीय मार्गों की जीवन रेखा मानी जाने वाली निजी बस ऑपरेटर कूमायूं मोटर्स ओनर्स यूनियन लिमिटेड (केएमओयू) पर भी इसकी मार पड़ी है।

बता दें कि कुमाऊं मंडल निजी बस ऑपरेटर कूमायूं मोटर्स ओनर्स यूनियन लिमिटेड का खर्च पहले जैसा है लेकिन आय नहीं है। यह कम्पनी कुमाऊं मंडल के समूचे पर्वतीय मोटर मार्ग समेत गढ़वाल मंडल के चुनिंदा पर्वतीय मोटर मार्गों में यात्री वाहनों का संचालन करती है। इसकी स्थापना 1939 में हुई थी। कोविड-19 के मद्देनजर लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण सभी सेवाएं बंद करनी पड़ी थी।

Edited By

Diksha kanojia