सड़क के गड्ढे बने मुसीबत का सबब

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2017 - 11:40 AM (IST)

हरिद्वार: शहर की सड़कों पर लगातार बड़े गड्ढे जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर रहे हैं। विभागों में आपसी तालमेल न होने का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

विभागों का तालमेल न होने कारण कभी भी विभागीय कर्मचारियों द्वारा बीएसएनएल. के तारों की गड़बड़ी तो कहीं पानी की पाइप लीकेज व गैस पाइप लाइन बिछाने के कार्य के कारण सड़कों को खोद दिया जाता है। विभागीय कर्मचारी गड्ढे तो खोद देते हैं, लेकिन गड्ढों को नहीं भरा जाता है।

ऋषिकुल मुख्य मार्ग पर महीनों से बड़ा गड्ढा लोगों के लिए दुखदाई बना हुआ है। कई बार वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। विभागों की लापरवाही का खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार निर्माण कार्यों के चक्कर में नई सड़कों को खोद दिया जाता है। विभागों की लापरवाही के नजारे शहर भर की सड़कों पर देखने को मिल रहे हैं। बड़े गड्ढे लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं।

ऋषिकुल मार्ग पर आए दिन गड्ढों के कारण सड़क पर वाहनों का जाम लग जाता है। सड़कों पर गड्ढों के कारण चलना भी लोगों के लिए दुखदाई बना हुआ है।