उत्तरकाशीः बरसात के दौरान पेयजल संकट से जूझ रहे लोग, DM को समस्या से करवाया अवगत

punjabkesari.in Monday, Jul 30, 2018 - 03:47 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जहां एक तरफ जगह-जगह पर जल भराव हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में बरसात के दौरान पेयजल का संकट पैदा हो रहा है। 

स्थानीय लोगों ने डीएम को समस्या से करवाया अवगत 
जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित आसपास के कई क्षेत्रों में लोगों को पिछले कुछ दिनों से पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। पानी की कमी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते सोमवार को स्थानीय लोग जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान के जनता दरबार में पहुंचे और उन्होंने अपनी समस्याओं से डीएम को अवगत करवाया। 

डीएम ने पंप का किया औचक निरीक्षण 
इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि वह पिछले कई दिनों से पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। इसके बाद अंत में वह अपनी समस्या को लेकर डीएम के पास पहुंचे। वहीं डीएम ने जल संस्थानों के पंपों का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जांच में यह पाया गया कि लदाड़ी का एक पंप खराब है। इसके अतिरिक्त डीएम ने पेयजल विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि पानी की आपूर्ति पूरी करने का लिखित प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करें। 

Nitika