भारी बारिश के कारण नदियों का बढ़ा जलस्तर, जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेते लोग

punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 05:03 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सेल्फी ले रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हल्द्वानी जिला प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों से नदियों के आसपास वाले इलाकों से दूर जाने की अपील की जा रही है। इसके बावजूद भी लोग नदियों के अासपास जा रहे हैं। पर्यटकों के द्वारा भी अपनी जान जोखिम में डालकर सेल्फी ली जा रही है। इसी के चलते दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

वहीं जल पुलिस का कहना है कि पर्यटक नदियों के आसपास घूमने के लिए आ रहे हैं। नदियों का जलस्तर बढ़ा होने के बावजूद भी लोग पानी के बीच खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि भारी बारिश के कारण देशभर से जल प्रलय की डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसके बाद भी लोग नदियों को पिकनिक स्पॉट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। 

 

Nitika