उत्तराखंडः बारिश और ओलावृष्टि होने से लोगों को मिली गर्मी से राहत

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 06:51 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से जहां गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़वा दिए थे वहीं दूसरी तरफ अप्रैल के अंतिम दिनों में हल्की बारिश होने के साथ-साथ ओलावृष्टि होने से लोगों ने राहत की सांस ली। 

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि मई के पहले सप्ताह में 3-4 दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्रों में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। 

विक्रम सिंह ने बताया कि मई के पहले सप्ताह में तापमान सामान्य से कम भी रह सकता है। इसके अतिरिक्त आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। 


 

Punjab Kesari