जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 12:37 PM (IST)

ऊधमसिंह नगरः उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में हुई झड़प ने विकराल रूप ले लिया। 2 पक्षों के बीच हुए विवाद में लाठी डंडे चलने शुरू हो गए, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, मामला ऊधमसिंह नगर सितारगंज इलाके का है, जहां पर 9 जनवरी को सरकारी जमीन को कब्जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों की बारिश कर दी। वहीं दोनों पक्षों ने लाठी डंडों से एक दूसरे के सर फोड़ दिया, जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

वहीं इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। बता दें कि इस मामले में ऊधमसिंहनगर के एसएसपी ने अब तक 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 

Nitika