लोकायुक्त की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

punjabkesari.in Sunday, Apr 29, 2018 - 05:05 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में समय-समय पर कई राजनीतिक दल लोकायुक्त की मांग को लेकर सड़क से लेकर सत्ता तक संघर्ष कर रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार, शनिवार को लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग को लेकर पीपुल्स फोरम ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रत्यूष कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को ज्ञापन दिया। शनिवार को फोरम के संयोजक जयकृत कंडवाल के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। कार्यकर्त्ताओं ने सरकार क खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द राज्य में लोकायुक्त की मांग की है। 

कार्यकर्त्ताओं ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जनता से वादा किया था कि सरकार आने पर 100 दिन के भीतर राज्य में लोकायुक्त की निय़ुक्ति की जाएगी। राज्य में भाजपा सरकार को बने एक साल से अधिक का समय हो चुका है लेकिन अभी तक लोकायुक्त का कहीं कोई अता-पता नहीं है। उन्होंने कहा कि जीरो टालरैंस की सरकार अपने वायदों को भूल गई है। भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए राज्य में लोकायुक्त का गठन जरूरी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की जाती फोरम संघर्ष करता रहेगा। 
 

Punjab Kesari