उत्तराखंड के 6 नगरों में 2 घंटे के लिए हरित पटाखे चलाने की अनुमति, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

punjabkesari.in Thursday, Nov 12, 2020 - 05:10 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के 6 नगरों के निवासियों को दिवाली, गुरू पर्व और छठ के अवसर पर दो घंटे के लिए हरित पटाखे चलाने की अनुमति होगी।

राज्य के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि बुधवार को यहां जारी यह आदेश देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, रूद्रपुर और काशीपुर के नगरीय क्षेत्रों में लागू होगा। साथ ही इन शहरों की सीमाओं में रहने वाले लोग दिवाली और गुरूपर्व पर रात 8 से 10 बजे तक और छठ पर सुबह 6 से 8 बजे तक हरित पटाखे चला सकेंगे।

वहीं इस बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से दिवाली पर कम से कम पटाखों का इस्तेमाल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेशवासियों से कहना चाहता हूं कि पटाखों का कम से कम इस्तेमाल करें। इससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा और हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

Nitika