उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर नैनीताल HC में दायर की गई याचिका

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 05:58 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई । इस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, हरिद्वार निवासी नईम अहमद ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा कि 15 जुलाई को पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो गया था। उन्होंने राज्य में पंचायतों के चुनाव ना करवाए जाने को संवैधानिक संकट बताया।

वहीं याचिकाकर्ता ने कहा कि सरकार अपने संवैधानिक कर्तव्य का पालन नहीं कर रही है। इसी के चलते राज्य में धारा 356 के तहत राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static