खेल से होता है शारीरिक और मानसिक विकास: अग्रवाल

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2018 - 05:58 PM (IST)

डोईवाला: युवा कल्याण शिक्षा और खेल विभाग देहरादून में आयोजित खेल महाकुम्भ खंड स्तरीय अंडर 19 बालक-बालिकाओं की 800 मीटर दौड़ का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने किया। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि खेल से युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। राज्य में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला को अपनी विधायक निधि से स्कूल के फर्नीचर के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। 

डोईवाला के राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला में आयोजित खंड स्तरीय 800 मीटर की दौड़ में ब्लाक स्तर पर भरत मन्दिर स्कूल के छात्र इन्द्रजीत सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान हिमांशु पाल जीआईसी स्कूल खदरी का रहा। प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने प्रथम विजेता को 5 हजार, द्वितीय को 3 हजार का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।