केदारनाथ की यात्रा से लौट रहे कोलकाता के तीर्थयात्री को पड़ा दिल का दौरा, मौत

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 02:29 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में केदारनाथ की यात्रा से लौट रहे कोलकाता के एक तीर्थयात्री को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। इसी बीच आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं कपाट खुलने के बाद से अब तक 60 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, घटना रुद्रप्रयाग जिले की है, जहां पर 53 वर्षीय रणजीत नंदी केदारनाथ दर्शन के लिए आए हुए थे। इस दौरान वह बाबा केदार के दर्शन कर पैदल मार्ग से वापस लौट रहे थे। इसी बीच लिनचोली में उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बावजूद भी वह परिजनों के साथ पैदल ही गौरीकुंड तक पहुंचे।

वहीं गौरीकुंड पहुंचकर उनकी तबीयत और अधिक खराब हो गई। इसके बाद उन्हें फाटा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। बता दें कि अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static