हरिद्वारः गंगा दशहरे पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, गूंजे हर हर गंगे के जयकारें

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 01:01 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में गंगा दशहरे के दिन श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य भी दिया। गंगा दशहरे के दिन पितृ तर्पण का भी विशेष महत्त्व है।

जानकारी के अनुसार, गंगा दशहरे के अवसर पर देश के भिन्न-भिन्न राज्यों से लोगों ने हरकी पौड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर पवित्र डुबकी लगाई। शुक्रवार सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। इस दौरान गंगा घाट पर हर हर गंगे के जयकारे गूंजते रहे। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य भी किया। 

बता दें पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क दिखाई दी। गंगा दशहरे के अगले दिन एकादशी का स्नान होगा। इसके बाद पांचवें दिव गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। 

Nitika