अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केदारनाथ धाम में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने किया योग

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 06:38 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में साढ़े ग्यारह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम में भी चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य रूप में मनाया गया। जहां एक तरफ धाम में अक्सर तीर्थयात्रियों को सांस लेने में कठिनाई होती है वहीं दूसरी तरफ योग दिवस के अवसर पर देश-विदेश से श्रद्धालुओं ने योगाभ्यास किया। 

जानकारी के अनुसार, केदारनाथ धाम में कड़ाके की ठंड होने के साथ-साथ अॉक्सीजन का स्तर कम होने के बावजूद भी तीर्थयात्रियों ने योगाभ्यास किया। चौथे योग दिवस के अवसर पर धाम में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया। धाम में पतंजलि के योग साधकों ने योग शिविर का आयोजन किया। पुलिस और पतंजलि योग समिति के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर में आम से लेकर खास लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान यात्रियों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। 

बता दें कि बाबा केदार को योग का महागुरु माना जाता है। इसी के चलते कैलाश पर्वत पर भगवान भोलेनाथ ने कई सालों तक योग साधना के द्वारा ध्यान में रहते थे। इस तरह के स्थान पर योग शिविर में शामिल होकर प्रत्येक व्यक्ति अपने आपको धन्य मान रहा है। 

Nitika