कैलाश मानसरोवर यात्राः तीर्थयात्री पिथौरागढ़ से गुंजी तक हेली सेवा का ले सकेंगे लाभ

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 05:39 PM (IST)

पिथौरागढ़ः विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा को जारी रखने के लिए 18 जून से भारतीय वायुसेना की शुरुआत की गई है। इससे यात्री आसानी से गुंजी तक सफर कर पाएंगे। 

जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ और गुंजी के बीच एक वायु पुल का निर्माण किया गया है। इसमें 1080 पंजीकृत तीर्थयात्रियों को हेलीकॉप्टर के द्वारा गुंजी पहुंचाया जाएगा ताकि उनकी यात्रा में किसी प्रकार की कोई रुकावट पैदा ना हो।

बता दें कि मौसम खराब होने के कारण हवाई सेवा शुरू की गई है। इससे तीर्थयात्री सफलतापूर्वक अपनी यात्रा संपन्न कर पाएंगे। 

Nitika