खुशखबरीः बर्फ पिघलने के बाद अब श्रद्धालु घोड़े-खच्चरों से कर सकेंगे हेमकुंड साहिब की यात्रा

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 01:07 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आस्था पथ पर जमी हुई बर्फ पिघल चुकी है, जिससे अब श्रद्धालु घोड़े से हेमकुंड साहिब के दर्शनों के लिए जा सकेंगे।

हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक आस्था पथ पर बर्फ जमी होने के कारण अटलाकुड़ी पर ग्लेशियर प्वाइंट से हेमकुंड साहिब तक तीर्थयात्रियों को पैदल सफर करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि अब तापमान बढ़ने के बाद हिमखंड और रास्ते की बर्फ पिघल गई है। इसी के चलते अब हेमकुंड साहिब में घोड़े-खच्चरों से आवाजाही शुरू हो गई है।

बता दें कि इस बार भारी बर्फबारी होने के कारण हेमकुंड साहिब में पूरी तरह से बर्फ पिघली नहीं थी। सेना के जवानों द्वारा बर्फ को काटकर तीर्थयात्रियों के लिए रास्ता बनाया गया था। अटलाकुंडी से हेमकुंड साहिब तक घोड़े-खच्चरों की आवाजाही भी नहीं हो पा रही थी।
 

Nitika