मुख्यमंत्री ने कहा- PM द्वारा केदारधाम को भव्य रुप देने के फैसले से होगा राज्य का विकास

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 02:34 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अगस्त्यमुनि नगर पंचायत कार्यालय तथा स्नानाघाट का उद्घाटन किया। सीएम ने कहा कि राज्य के विकास के लिए सरकार हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि आपदा के कारण विजयनगर पुल का निर्माण कार्य अधूरा रह गया था। इसके लिए धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपदा से प्रभावित केदारघाटी के लोगों को सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा केदारधाम को भव्य रूप प्रदान करनेे के इस फैसले से क्षेत्र का विकास अवश्य होगा।

रावत ने कहा कि पौराणिक धरोहर गर्मकुण्ड के निर्माण की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य माधवाश्रम महाराज चिकित्सालय में जनता को चिकित्सा सेवाएं दी जाएंगी। इस मौके पर विधायक भरत सिंह चौधरी, मनोज रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक खत्री आदि शामिल थे।