PM मोदी ने VC से की केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 02:36 PM (IST)

 

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी ली। साथ ही ड्रोन के माध्यम से विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री को अवगत करवाया गया कि 31 दिसंबर तक सभी निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएंगे।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में और उनकी प्रेरणा से केदारनाथ में पुनर्निर्माण के लिए चल रहे विभिन्न कार्यों के फलस्वरूप एक दिव्य और भव्य केदारपुरी निर्माण का कार्य निरंतर जारी है। साथ ही जल्द ही उसे पूर्ण कर लिया जाएगा।
PunjabKesari
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी को बताया कि केदारनाथ में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए राज्य को लगभग 200 करोड़ की आवश्यकता होगी। राज्य के लोगों के लिए सीमित संख्या में भगवान केदारनाथ एवं बद्रीनाथ जी के दर्शन के लिए अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static