PM मोदी ने VC से की केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 02:36 PM (IST)

 

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी ली। साथ ही ड्रोन के माध्यम से विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री को अवगत करवाया गया कि 31 दिसंबर तक सभी निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में और उनकी प्रेरणा से केदारनाथ में पुनर्निर्माण के लिए चल रहे विभिन्न कार्यों के फलस्वरूप एक दिव्य और भव्य केदारपुरी निर्माण का कार्य निरंतर जारी है। साथ ही जल्द ही उसे पूर्ण कर लिया जाएगा।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी को बताया कि केदारनाथ में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए राज्य को लगभग 200 करोड़ की आवश्यकता होगी। राज्य के लोगों के लिए सीमित संख्या में भगवान केदारनाथ एवं बद्रीनाथ जी के दर्शन के लिए अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है।

 

Nitika