उत्तराखंड स्थापना दिवस: PM मोदी और राष्ट्रपति ने राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 01:47 PM (IST)

देहरादूनः आज उत्तराखंड को अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आए हुए 18 साल हो गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। 

जानकारी के अनुसार, आज के दिन साल 2000 में उत्तराखंड को एक अलग राज्य के रूप में पहचान मिली थी। इस मौके पर जहां एक तरफ राज्यभर में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने ट्वीट कर देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर राज्यवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने राज्य दिवस पर जारी अपने संदेश में कहा कि प्रकृति, प्रगति और समृद्ध संस्कृति की अनमोल संगम-स्थली यह राज्य विकास के पथ पर निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित करे।

वहीं राष्ट्रपति ने भी उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर ट्वीट कर राज्यवासियों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि यह राज्य, आने वाले वर्षों में निरंतर समृद्ध और विकसित होता रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static