PM मोदी ने नैनीताल हादसे में हुई मौतों पर जताया शोक, कहा- मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ

punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2022 - 02:31 PM (IST)

 

नई दिल्ली/देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में बारिश से उफनाई ढेला नदी में एक कार के बह जाने की घटना में हुई मौतों पर शोक जताया। कार के बह जाने से उसमें सवार पंजाब के नौ पर्यटकों की डूबने से मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक, मोदी ने कहा, ‘‘नैनीताल जिले में एक कार के बह जाने के हादसे से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। वहां फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है।''

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना सुबह पौने छह बजे के करीब हुई, जब पटियाला के रहने वाले सभी पर्यटक पंजाब लौट रहे थे। दुर्घटना का शिकार हुए 4 पर्यटकों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि 5 अन्य अभी कार में ही फंसे हैं। बता दें कि हादसे में जीवित बची 22 वर्षीय महिला नाजिया को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अन्य शवों को निकालने के प्रयास जारी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static