मसूरी दौरे के दूसरे दिन PM मोदी ने किया छात्रों और अफसरों के साथ योग

punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2017 - 11:29 AM (IST)

मसूरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मसूरी में आए 2 दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सुबह केंद्रीय विद्यालय के छात्रों और ट्रेनी अफसरों के साथ योगाभ्यास किया। इसके साथ ही  उन्होंने कैंपस में घुड़सवारी का भी आनन्द लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ स्पोर्टस कॉम्पलैक्स का जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार पीएम सम्पूर्णानंद ऑडिटोरियम में हैप्पी वैली गैलरी म्युजियम का मुआयना करेंगे। इसके साथ ही नए हॉस्टल भवन, 200 मीटर मल्टी फंक्शनल सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का शिलान्यास करेंगे। प्रशिक्षु अधिकारियों की ओर से चुने हुए निबंधों का प्रस्तुतीकरण होगा और हम होंगे कामयाब फिल्म भी देखेंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री गुरुवार को मसूरी पहुंचे थे। पहले दिन वह देश की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा के 369 प्रशिक्षु अधिकारियों से मिले थे।