उत्तराखंड को आज पीएम मोदी ने दी एक बड़ी सौगात, CNG पाइप लाइन का किया शिलान्यास

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 11:29 AM (IST)

देहरादून: सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट के अन्तर्गत आज उत्तराखंड को सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरिद्वार-देहरादून के बीच पाइप गैस लाइन की आधारशिला रखी। 

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड को पहली सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदीने पहली हरिद्वार-देहरादून पाइपलाइन का शिलान्यास किया। इससे राज्य के शहरों में पाइपलाइन से सीएनजी और पीएनजी मिलेगी। वहीं सीएम ने कहा कि सीएनजी पैट्रोल डीजल की तुलना में अधिक सस्ती और सुरक्षित है। इसके साथ ही पीएनजी से गैस बुक करवाने और सिंलेडर ढोने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। 

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक क्रांतिकरण कदम साबित होगा। इसी के चलते वह राज्य की जनता की तरफ से पीएम मोदी और धर्मेन्द्र प्रधान का आभार व्यक्त करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static