PM मोदी ने उत्तराखंड को दी सौगात, 4 नए कॉलेजों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया शिलान्यास

punjabkesari.in Sunday, Feb 03, 2019 - 06:37 PM (IST)

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा उत्तराखंड को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है। इस पर राज्य सरकार ने पीएम मोदी को धन्यवाद किया।

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा उत्तराखंड में 4 कॉलेजों का शिलान्यास किया। इनमें 3 मॉडल कॉलेज और एक व्यावसायिक कॉलेज शामिल हैं। उत्तराखंड में खुल रहे 4 कॉलेजों में से पौड़ी गढ़वाल के पठानी में उत्तराखंड का पहला प्रोफेशनल कॉलेज खुलेगा, जहां छात्रों को हर सुविधा दी जाएगी। वहीं केंद्र सरकार ने 3 मॉडल कॉलेजों के लिए 12-12 करोड़ रुपए और व्यवसायिक कॉलेज के लिए 26 करोड़ का बजट पास किया है। इसके साथ ही इस कॉलेज में प्रोफेशनल कोर्स की ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई जाएगी।

इसके अतिरिक्त 3 अन्य मॉडल कॉलेज ऊधमसिंह नगर के किच्छा, हरिद्वार के लालढांग और देवीधुरा में खोले जाएंगे। बता दें कि उत्तराखंड में 4 नए ड्रिगी कॉलेज खुलने के बाद उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को कहीं और जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static