PM मोदी 22 नवंबर को उत्तराखंड में CNG पाइप लाइन का करेंगे शिलान्यास

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 07:10 PM (IST)

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के हरिद्वार और देहरादून जिलों में पड़ने वाली कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की पाइप लाइन का 22 नवम्बर को शिलान्यास करेंगे।

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी इसका औपचारिक शिलान्यास नई दिल्ली में करेंगे, जबकि राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिहं रावत हरिद्वार में आयोजित तत्सम्बन्धी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित एक समारोह में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। राज्य स्थापना की 18वीं वर्षगाँठ पर सीएनजी पाइप लाइन का तोहफा अपने आप में बहुत बड़ी खुशखबरी है।

सीएम रावत ने कहा कि 22 नवम्बर को शाम 4 बजे होने वाले शिलान्यास के बाद उम्मीद है अगले 2 सालों में इसका कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पाइप लाइन के पड़ने से हरिद्वार और देहरादून जिलों में वाहनों से होने वाले प्रदूषण में भी कमी आएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static