PM मोदी ने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन से लिया जायजा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 03:18 PM (IST)

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। 

जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि पीएम मोदी ने बुधवार को ड्रोन की सहायता से केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने बताया कि पीएम मोदी को मंदिर के चबूतरे के विस्तारीकरण के बारे में अवगत करवाया गया। इसके साथ-साथ केदारपुरी की शुरूआत में एक बड़ा प्लाजा बनाया गया है, उसको भी ड्रोन की सहायता से पीएम मोदी को दिखाया गया। इसके अतिरिक्त पीएम मोदी ने अन्य निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। 

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने 28 फरवरी को ड्रोन की मदद से केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की थी। केदारनाथ धाम में 2013 की आई आपदा के बाद से अभी तक पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। इसी के चलते स्वयं पीएम मोदी लगातार मॉनिटरिंग कर रहें हैं।  


 

Punjab Kesari