केदारनाथ के बाद कल बद्रीनाथ में PM मोदी करेंगे भगवान विष्णु की पूजा, जानिए पूरा शेड्यूल

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 05:20 PM (IST)

देहरादूनः चुनावी नतीजे आने से पांच दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्वप्रसिद्ध बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। पीएम मोदी आज रात्रि विश्राम केदारनाथ में ही करेंगे। रविवार सुबह वह हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ जाएंगे और भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करेंगे। बता दें कि, बतौर प्रधानमंत्री मोदी पहली बार बद्रीनाथ धाम पहुंच रहे हैं।

ये रहा PM मोदी का पूरा शेड्यूल:-
-
सुबह 7:00 बजे केदारनाथ मंदिर में पीएम मोदी का आगमन होगा।
- 8:00 बजे तक वह पूजा-अर्चना करेंगे।
- 8:55 बजे वह बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे।
- बद्रीनाथ पहुंचने के बाद वह यहां पूजा और दर्शन करेंगे।
- 10:50 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
- 11:30 बजे जौलीग्रांट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

पुलिस महकमे की ओर से गौचर हेलीपैड, बद्रीनाथ हेलीपैड, आस्था पथ और बद्रीनाथ में अधिकारियों और जवानों की तैनाती का खाका तैयार कर लिया गया है। पीएम मोदी के बद्रीनाथ भ्रमण के दौरान धाम के इर्द-गिर्द की दुकानें भी आंशिक रूप से बंद करवाई जाएंगी। साथ ही तीर्थयात्रियों की लाइन भी मंदिर से कुछ ही दूरी पर रोकी जाएंगी।

Deepika Rajput