अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस कल, 50 हजार लोगों के साथ योग करने पीएम मोदी पहुंचेंगे देहरादून

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 04:58 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एफआरआई (फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट) में गुरुवार को चौथा अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून आकर लगभग 50 हजार लोगों के साथ योग करेंगे। इसी के चलते सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है। वहीं दूसरी तरफ देहरादून में तेज बारिश शुरू हो गई है। इसका कार्यक्रम पर भी प्रभाव पड़ सकता है। 

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी बुधवार रात 8:40 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम मोदी सड़क के रास्ते से राजभवन जाएंगे। इसी के चलते कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं राज्य का वन विभाग भी पूरी तरह से तैयार है।

योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी के आने के कारण एफआरआई बिल्डिंग में बाहरी लोगों को आने से रोक दिया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि योग से राज्य के पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। इसके साथ-साथ योग से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। 

Nitika