दिवाली पर केदारनाथ धाम आ रहे हैं पीएम मोदी, शासन स्तर पर तैयारियां हुई पूरी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 11:03 AM (IST)

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 नवंबर को दिवाली के अवसर पर केदारनाथ धाम आ रहे हैं। इसी के चलते शासन स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। 

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी केदारनाथ धाम में लगभग 1 घंटा 30 मिनट तक रुकेंगे। इस दौरान वह धाम में पहुंचकर बाबा की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन लगातार तैयारी में जुटा हुआ है। मौसम के मिजाज को देखते हुए हर तरह की तैयारी केदारनाथ में कर ली गई है। भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ में लगातार प्रशासन की टीम जुटी हुई है। 

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि पीएम मोदी का कार्यक्रम सुनिश्चित हो गया है। उनका कहना है कि पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी पूरी कर ली गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static