PM मोदी इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के बाद जाएंगे केदारनाथ धाम, राज्य सरकार ने तैयारियां की शुरू

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 03:08 PM (IST)

रुद्रप्रयागः देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 अक्टूबर को देवभूमि उत्तराखंड पहुंचेंगे, जहां से वह राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाले निवेशक सम्मेलन का उद्धाटन करेंगे। इसी के चलते राज्य सरकार ने तैयारियां करनी शुरू कर दी है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 7 अक्टूबर को निवेशक सम्मेलन का उद्धाटन करेंगे। इसके बाद वह विश्व प्रसिद्ध केदारानाथ धाम की यात्रा पर जाएंगे। केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान वह गरुड़चट्टी भी जाएंगे। गरुड़चट्टी में वह नव निर्मित मार्ग का उद्धाटन भी करेंगे। वहीं केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण का कार्य तेज गति से होना शुरू हो गया है। इसके साथ ही नई केदारपुरी का निर्माण भी अंतिम चरण में है। इसी के चलते ऐसा माना जा रहा है कि 7 और 8 अक्टूबर को पीएम मोदी केदारनाथ धाम की यात्रा पर आएंगे। 
PunjabKesari
बता दें कि मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम जाने की इच्छा व्यक्त की है लेकिन अभी तक पीएम मोदी की यात्रा का कार्यक्रम सार्वजनिक नहीं हुआ है। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static