ऊधमसिंह नगरः PM मोदी 3 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मॉडल कॉलेज की रखेंगे आधारशिला

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 10:46 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मॉडल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से बनने वाला यह कॉलेज आधुनिक शिक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार इस कॉलेज के निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपए देगी। इसके साथ ही अभी तक केंद्र की और से लगभग 6 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की गई है।

वहीं उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि केंद्र के सहयोग से राज्य में 2 मॉडल कॉलेज बनाए जाएंगे। ऊधमसिंह नगर के अतिरिक्त हरिद्वार में भी एक कॉलेज की स्थापना की जाएगी। इन कॉलेजों में आधुनिक तकनीक से गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जाएगी। इसके साथ ही कॉलेज में सभी विधाओं और विषयों की पढ़ाई करवाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static