PM ने कहा- मेरी बाबा केदारनाथ की सेवा करने की इच्छा हुई पूरी

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 12:41 PM (IST)

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने केदारनाथ दौरे के अन्तर्गत केन्द्र में रही मनमोहन सरकार पर वार किया है। उन्होंने कहा कि मेरी बाबा केदारनाथ की सेवा करने की इच्छा थी जिसका मुझे काफी समय से इंतजार था, वह अब पूरी हो गई है। यह इच्छा बाबा केदारनाथ की कृपा से ही पूरी हुई है।

पीएम ने केदारनाथ दर्शन के बाद जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस काम को केदारनाथ में आई आपदा के बाद कांग्रेस सरकार ने रोक लिया था, उसे बाबा केदारनाथ ने पूरा कर दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि जिस समय वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस समय केदारनाथ में आपदा आई थी तथा उन्होंने उत्तराखंड के तत्कालीन सीएम विजय बहुगुणा से आग्रह किया था कि उन्हें केदारनाथ में पुनर्निर्माण का काम सौंपा जाए।

मुख्यमंत्री द्वारा इस बात को स्वीकार कर लिया गया था लेकिन कुछ ही समय में दिल्ली में बवाल मच गया और खबरें आने लगी कि उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया है। मोदी ने इस अवसर पर केदारनाथ बाबा के दर्शन किए और पुनर्निमाण की 5 योजनाओं की शुरुआत की।