PM ने जिम कार्बेट पार्क में की मैन वर्सेज वाइल्ड की शूटिंग, राज्य सरकार इस स्थान को करेगी विकसित

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 05:41 PM (IST)

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के जिम कार्बेट पार्क में मैन वर्सेज वाइल्ड की शूटिंग की है। इस स्थान को उत्तराखंड सरकार के द्वारा विकसित किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, मैन वर्सेज वाइल्ड कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जंगलों को बचाने और वन्य जीव जंतुओं के एनवायरनमेंट में दखलअंदाजी कम करने का संदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रकृति के अंदर आइए और इसकी रक्षा कीजिए। इस पर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पीएम मोदी ने लोगों को प्रकृति से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि जिस रास्ते पर पीएम मोदी चले थे, उस रास्ते पर लोगों को चलना चाहिए। वह वादियां और क्षेत्र देखना चाहेंगे।

वहीं सतपाल महाराज ने कहा कि यह बहुत अच्छा कार्यक्रम है इससे जिम कॉर्बेट पार्क का बड़ा प्रचार- प्रसार होगा। इसके साथ ही पार्क की त्रुटियों को भी ठीक किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static