चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, हटाए जा रहे अतिक्रमण

punjabkesari.in Wednesday, Mar 07, 2018 - 01:54 PM (IST)

उत्तरकाशी(आशीष मिश्रा): उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में चारधाम की यात्रा शुरू होने जा रही है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन काफी सतर्क दिखाई दे रही है। पुलिस ने चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए तैयारी शुरू कर दी है। 

इसके अन्तर्गत पुलिस ने एसपी उत्तरकाशी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ मुख्यालय में अतिक्रमण से लग रहे जाम की वजह से कई दुकानदारों के चालान काटे। इसके साथ-साथ सड़क पर गाड़ी खड़े करने वालों की गाड़ी को चालान के साथ सीज कर दिए। इस दौरान पुलिस ने तेज रफ्तार बाइक चालकों के भी चालान काटे।

पुलिस एसपी दद्दन पॉल ने अतिक्रमण पर कई दुकानदारों को सख्त हिदायत के साथ कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वह इस तरह का अभियान प्रत्येक दिन जारी रखेंगे। इससे सड़क पर जाम की स्थिति का स्थानीय लोगों को सामना ना करना पड़े।