कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन सतर्क, मेला क्षेत्र में लगाए गए 250 CCTV कैमरा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 06:35 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कांवड़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। पुलिस के द्वारा पूरा मेला क्षेत्र में 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं पुलिस मुख्यालय ने कैमरों के द्वारा मेला क्षेत्र से संपर्क बनाया हुआ है।

जानकारी के अनुसार, अगले एक हफ्ते के दौरान हरिद्वार और ऋषिकेश के मेला क्षेत्र में सड़क और घाटों पर भारी तादात में कांवड़िए एकत्र होंगे। इसी के चलते डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि कांवड़ मेला क्षेत्र में 150 सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। इसकेसात ही लक्ष्मण झूला, मुनिकीरेती और ऋषिकेश में 100 सीसीटीवी लगाए गए हैं।

वहीं अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय में 52 कैमरों से फीड लिया जा रहा है। इन 52 कैमरों के द्वारा पूरे मेला क्षेत्र का फीडबैक लेने के साथ-साथ व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया जा रहा है। डीजी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान कई कांवड़ियों को डूबने से बचाया गया है।


 

Nitika