हेमकुंड साहिब में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन दिखाई दिया सतर्क

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 02:23 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से आरंभ हो चुकी है। इसी के चलते पुलिस प्रशासन काफी सतर्क दिखाई दे रहा है। 

सरकार के आंकलन के अनुसार, इस बार राज्य में 1 करोड़ तीर्थयात्री दर्शनों क लिए आएंगे। इसको लेकर चमोली पुलिस हेमकुंड साहिब के लिए काफी सतर्क दिखाई दे रही है। चमोली की एसपी तृप्ति भट्ट के द्वारा हेमकुंड साहिब में हवाई सर्वेक्षण भी किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यातायात को ध्यान में रखते हुए पुलिस काफी सतर्क है। इसके साथ-साथ वहां अस्थाई पुलिस चौकी भी स्थापित की जा चुकी है।

एसपी ने बताया कि भ्यूंडार ओर घांघरिया में पुलिस और एसडीआरएफ तैनात कर दी गई है। इसके साथ ही घोड़े और खच्चर वालों की जांच भी की। उन्होंने बताया कि किसी भी किसी भी प्रकार की आपदा और रेस्क्यू के लिए पुलिस पूरी तरह से प्रशिक्षित और तैयार है। बता दें कि हेमकुंड साहिब में अभी तक 15,000 सिख तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। 
 

Nitika