जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क, कई जगहों पर की जा रही छापेमारी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 06:28 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हरिद्वार में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पुलिस और आबकारी विभाग अब सतर्क दिखाई दे रही है। इसी के चलते पुलिस अवैध कच्ची शराब को लेकर कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस के द्वारा लालकुआ,ऊधमसिंह नगर और रामनगर के जंगलों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर लगभग 100 लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया है। इसके साथ ही अब तक इस कार्रवाई में 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका ह। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में संलिप्त कई लोग फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो को भी चिन्हित किया जा रहा है जो अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं।

इतना ही नहीं पुलिस के द्वारा जंगलों में वन विभाग की टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि अवैध शराब बनाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा सके और अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।
 

Nitika