पुलवामा हमले के बाद पुलिस सतर्क- कश्मीरियों के रिकॉर्ड खंगालने की कार्रवाई को किया तेज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 05:43 PM (IST)

नैनीतालः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा की जघन्य घटना के बाद देश में फैले आक्रोश को देखते हुए उत्तराखंड में पुलिस सतर्क हो गई है। इसी के चलते पुलिस ने क्षेत्र में काम कर रहे बाहरी लोगों और विशेष तौर पर कश्मीरियों का रिकॉर्ड खंगालना भी शुरू कर दिया है। इसके साथ ही कश्मीरी छात्रों पर भी नजर रखी जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस का उद्देश्य कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के साथ-साथ छात्रों के सुरक्षा उपलब्ध करवाना भी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के कारण छात्रों के सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है। उत्तराखंड पुलिस के द्वारा जम्मू-कश्मीर पुलिस से छात्रों का सत्यापन करवाया जा रहा है। इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर पुलिस के द्वारा उन्हें सुरक्षा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

बता दें कि कुमाऊं विश्वविद्यालय में 15 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। इसके साथ ही 8 रामनगर, 4 भीमताल और 8 छात्र हल्द्वानी में अध्ययन कर रहे हैं।
 

Nitika