NIVH छेड़छाड़ मामलाः HC के संज्ञान के बाद राज्य सरकार ने संस्थान में तैनात किए पुलिस और डॉक्टर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 10:50 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एनआईवीएच (राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थान) में छात्राओं के साथ संगीत शिक्षक के द्वारा छेड़छाड़ के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। 

जानकारी के अनुसार, कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद राज्य सरकार ने एनआईवीएच में पुलिस और डॉक्टर की तैनाती कर दी है। सरकार ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जल्द ही एनआईवीएच में नियमित डायरेक्टर की नियुक्ति कर दी जाएगी। इसके साथ ही संस्थान में सीसीटीवी सहित अन्य व्यवस्थाएं भी की जा रही है। वहीं कोर्ट ने देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती को एनआईवीएच में 2 महिला सिपाही नियुक्त करने के भी निर्देश दिए। 

बता दें कि इस मामले में कोर्ट की खंडपीठ ने संज्ञान लेते हुए सरकार को निर्देश दिए कि संगीत शिक्षक को सस्पेंट कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं। इसके साथ ही कोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर संस्थान में  स्थायी निदेशक की नियुक्ति की जाए। इसके अतिरिक्त एनआईवीएच में सीसीटीवी सहित जरनेटर की व्यवस्था भी की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static