नैनीतालः दादी की शिकायत पर पुलिस ने यौन शोषण के आरोपी पिता को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 07:59 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के झनकइया में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दादी की शिकायत पर पुलिस ने यौन शोषण के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

उधमसिंह नगर पुलिस के अनुसार सोमवार को एक महिला ने झनकइया पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि लंबे समय से उसका पुत्र अपनी नाबालिग पुत्री का यौन शोषण कर रहा है। विरोध करने पर वह दादी व पोती दोनों को मारने की धमकी भी दे रहा है।

पुलिस ने बाल यौन शोषण संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो मामला सही पाया गया। पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को सोमवार को लोहिया रोड, शहीद गोविंद सिंह ऐरी द्वार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। कानूनी बाध्यता के चलते पुलिस ने आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static