पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, एक घंटे में 17 चैन लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 02:40 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पिछले कई दिनो से नाक में दम करने वाला शातिर चैन स्नैचर पुलिस के हाथ चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। 

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में अप्रैल महीने में एक के बाद एक करके 3 चैन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार तीनों वारदातों को एक ही युवक ने अंजाम दिया था। आरोपी किराए की बाइक से रास्ते में चलते वृद्ध महिलाओं से अकेले ही चैन लूटने की वारदात को अंजाम देता था। 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर छानबीन करनी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस के द्वारा डोभाल चौक पर चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच आरोपी पुलिस को दखकर भागने लगा और घबराकर गिर गया। पुलिस के द्वारा सख्ती से पेश आने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 

बता दें कि पुलिस के द्वारा की गई जांच में सामने आया कि आरोपी करण ने साल 2006 से मात्र 13 साल की उम्र में चैन लूटने की वारदात को अंजाम देता आ रहा है। इस दौरान उसने मात्र 1 घंटे में 13 वारदातों को अंजाम दिया था। 

Nitika