नकल के उपकरणों के साथ छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2017 - 05:10 PM (IST)

हरिद्वार: उत्तराखंड में मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए गुरुवार को एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) की परीक्षा कराई गई जिसमें एक छात्र को नकल के उपकरणों के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया है। छात्र के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है।

हरिद्वार के शिवालीकनगर में एवरेस्ट इंस्टीट्यूट परीक्षा केंद्र में तलाशी के दौरान पुलिस ने छात्र नितिन धामा से एक ब्लूटूथ डिवाइस और चिप बरामद की। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

हरिद्वार के शिवालिक नगर में एवरेस्ट इंस्टीट्यूट परीक्षा केंद्र में तलाशी के दौरान पुलिस ने छात्र नितिन धामा से एक ब्लूटूथ डिवाइस और चिप बरामद की। इसकी जानकारी कर्मचारी चयन आयोग को दे दी गई है। जानकारी के अनुसार परीक्षा की कमान संभाल रहे इंस्पेक्टिव ऑफिसर नरेश चौधरी ने बताया कि हरिद्वार में 1, रुड़की में 3 और भगवानपुर के1 सेंटर पर परीक्षा हुई।