पुलिस ने पकड़ी अवैध खनन से भरी 3 ट्रैक्टर-ट्रालियां

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2017 - 10:41 AM (IST)

विकासनगर: क्षेत्र में अवैध खनन पर पूर्णतया बंदी होने के बाद भी खनन करने वाले कुछ ढीठ माफियाओं द्वारा यमुना नदी में अवैध खनन जारी है। वैसे तो पुलिस और तहसील प्रशासन समय-समय पर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करता है, पर कुछ ढीठ और नेताओं के सिर चढ़े माफिया सख्ती के बाद भी अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

अधिकारियों के दिशा-निर्देशों पर बाजार चौकी के एस.आई. सनोज कुमार और कांस्टेबल सतीश दहिया ने कार्रवाई कर शक्ति नहर पुल नम्बर एक के निकट से अवैध खनन से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली और ढालीपुर कुल्हाल से 2 ट्रैक्टर-ट्रालियों को दबोच लिया, जबकि उनके चालक मौके से फरार हो गए। 

कोतवाल शीशुपाल नेगी का कहना है कि क्षेत्र से अवैध खनन से भरी 3 ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि वी.वी.आई.पी. ड्यूटी में जवानों के व्यस्त होने से कार्य करने में बाधा आ रही है। कोतवाल ने बताया कि फिर भी पुलिस अवैध खनन रोकने को लगातार अभियान चला रही है। खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।