नाबालिग वाहन चालकों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2017 - 10:38 AM (IST)

रुड़की: शहर में नाबालिग वाहन चालकों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को एसपी देहात मणिकांत मिश्र के नेतृत्व में सीपीयू व यातायात पुलिस ने नगर की सड़कों पर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नाबालिग वाहन चालकों के वाहन सीज कर दिए गए।

इस चैकिंग अभियान का उद्देश्य बढ़ रही वाहन दुर्घटनाओं पर लगाम लगाना है। इस अभियान में यातायात निरीक्षक विपेंद्र सिंह, सीपीयू प्रभारी कुलदीप सिंह व यातायात उपनिरीक्षक योगेश सक्सेना ने शहर की सड़कों पर एसपी देहात के साथ मिलकर वाहनों की चैकिंग की। 

एसपी देहात मणिकांत मिश्र ने बताया सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह चैकिंग अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बढ़ रही दुर्घटनाओं की संख्या को नियंत्रित करना है।