कोरोना संक्रमित की अंत्येष्टि से ग्रामीणों का इनकार, पुलिस ने निभाया फर्ज

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 11:10 AM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई और उन्होंने अंत्येष्टि से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मानवता का धर्म निभाकर बुजुर्ग को अंतिम विदाई दी।

दरअसल, गंगोलीहाट के बुसैल गांव में 70 वर्षीय पीतांबर दत्त की तबियत बिगड़ गई। शनिवार को बुजुर्ग की पत्नी अपने पति को अस्पताल उपचार के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान बुजुर्ग ने रास्ते में दम तोड़ दिया। बुसैल के ग्राम प्रधान दिनेश बल्लभ ने इसकी सूचना गंगोलीहाट पुलिस को दी। पुलिस की ओर से स्वास्थ्य विभाग को इस प्रकरण से अवगत करवाया गया और एक टीम को गांव भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुजुर्ग की तत्काल रैपिड एंटीजेंट जांच की गई, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद ग्रामीण घबरा गए और उन्होंने बुजुर्ग के अंतिम संस्कार से हाथ खींच लिए।

वहीं गंगोलीहाट पुलिस व राजस्व पुलिस की टीम सामने आई और उन्होंने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए बुजुर्ग को अंतिम विदाई दी। स्थानीय लोगों ने इस मामले के बाद पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static