बद्रीनाथ यात्रा सुगम बनाने के लिए पुलिस विभाग हुआ सतर्क

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 12:14 PM (IST)

देहरादून: चारधाम यात्रा और गैरसैंण विधानसभा सत्र के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस उप-महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र पुष्पक ज्योति ने गुरुवार को चमोली गोपेश्वर में पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों के साथ बैठक की। उन्होंने जवानों की समस्याओं के बारे में पूछा और उनके समादान के लिए आश्वासन भी दिया। उन्होंने आगामी बजट सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं, पर्यटकों का बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी आदि स्थलों में आगमन होता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुे कहा कि श्रद्धालुओं, पर्यटकों और आम जनता की सुरक्षा के लिए संवेदनशील होकर ड्यूटी करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ मधुर व्यवहार रखें। इसके साथ-साथ ड्यूटी के दौरान शालीनता तथा बेहतर टर्न आऊट के साथ उच्चकोटि का अनुशासन बनाए रखें।