पुलिस ने 4 मोबाइल चोरों को धर दबोचा, 10 लाख के 45 महंगे स्मार्टफोन किए बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 01:24 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस की नाक के नीचे दम करने वाले मोबाइल चोरों को पुलिस ने धर दबोच लिया। इन 4 मोबाइल चोरों ने पिछले 3 महीने से देहरादून की कई दुकानों में मोबाइल चोरी कर हाहाकार मचा रखा था।

जानकारी के अनुसार, पुलिस के द्वारा इन चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। इसके बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे और 4 मोबाइल चोरों को दबोच लिया। इसके बाद पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर चोरों ने अपना जुर्म कबूल लिया। इसके साथ ही पुलिस ने चोरों से 45 महंगे स्मार्टफोन बरामद कर लिए हैं, जिनकी कीमत लगभग 10 लाख से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने इन 4 मोबाइल चोरों को जुडिशल कस्टडी में भेज दिया है।

बता दें कि इन चोरों की खासियत यह थी कि यह चोर मोबाइल चोरी करके दुकान की बिल बुक और सीसीटीवी की डीवीआर भी चोरी कर लिया करते थे। इसके साथ ही चोरी करने के बाद यह चोर कूरियर के माध्यम से अपने साथी को भेज दिया करते थे, जिसके बाद इनका साथी मोबाइल को ऑनलाइन ओएलएक्स के माध्यम से बेचा करते थे।

 

Nitika