रावण दहन के दौरान पुलिस DG और उनकी पत्नी पर गिरी आतिशबाजी की चिंगारी, बाल-बाल बचे

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 02:40 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के भिन्न-भिन्न जिलों में मंगलवार को विजयादशमी का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इसी बीच राजधानी देहरादून में रावण दहन के दौरान डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार और उनकी पत्नी अलकनंदा के सिर पर आतिशबाजी की चिंगारी गिर गई। इस हादसे में वह दोनों बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनसार, घटना देहरादून में हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज की है, जहां पर रावण के पुतला दहन के दौरान आतिशबाजी चली। इस दौरान आतिशबाजी की एक चिंगारी मंच पर मौजूद डीजी और उनकी पत्नी के सिर पर गिर गई।

बता दें कि इस घटना के बाद मेलास्थल पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच आनन-फानन में आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत चिंगारी को बुझाया। इसके बाद उन्हें सुरक्षा के घेरे में लिया गया और लोगों को शांत करवाया गया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static